अखिलेश्वर तिवारी
शैक्षिक भ्रमण के दौरान दिया पुरुस्कार
बलरामपुर । सर्व शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 03 विद्यालयों में पढ़े भारत-बढ़े भारत के अंतर्गत "ट्यूनिंग प्रोग्राम" में "प्राथमिक विद्यालय ठाकुरापुर" शिक्षा क्षेत्र- शिवपुरा, "प्राथमिक विद्यालय- हृदयनगर" शिक्षा क्षेत्र- बलरामपुर तथा "प्राथमिक विद्यालय, बदलपुर" शिक्षा क्षेत्र- रेहरा बाजार के कुल 150 बच्चों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय का भ्रमण किया ।
जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भ्रमण के बाद बच्चे जिलाधकारी से मिलने के लिए गए। कलेक्ट्रेट पहुचने पर बच्चो से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी समेत कलेक्ट्रेट के कपिल मदन सहित बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहे। बच्चों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा ने प्राथमिक विद्यालय ठाकुरापुर में अध्ययनरत कक्षा 3 का छात्र तरुण पांडेय द्वारा 23 का पहाड़ा सुनाने पर 500, चांद बाबू कक्षा- 1 द्वारा 22 का पहाड़ा सुनाने पर 500 तथा लक्ष्मी नारायण को अंग्रेजी कविता सुनाने पर 500₹ का नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इससे पहले प्राथमिक विद्यालय ठाकुरपुर के बच्चों ने अंग्रेजी में प्रर्थना कराई । ततपश्चात प्रा0वि0 ह्रदय नगर के बच्चों ने भी अंग्रेजी में प्रार्थना करायी । प्रा0 वि0 -बदलपुर की छात्राओ ने मां पर गीत एवं स्वागत गीत भी गाया। सभी अधिकारियों द्वारा बच्चो के ज्ञान की प्रसंशा की गई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त अध्यापको द्वारा जिलाधिकारी राकेस कुमार मिश्र को गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर, शिवपुरा तथा जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, आशुतोष मिश्रा, राकेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ