गोण्डा :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजी देवर मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें चिकित्सालय के कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला चिकित्सालय गोंडा के ब्लड बैंक टीम इंचार्ज व एल0टी गुलाम गौस की अगुवाई में झंझरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें फार्मासिस्ट विवेक सिंह बीपीएम चंद्रबली पांडेय, डॉक्टर सुशील धुरिया, डॉक्टर प्रभात रंजन , व एन एम ए अनिल कुमार गुप्ता आदि ने एक - एक यूनिट रक्त का दान किया । ब्लड बैंक टीम के इंचार्ज गुलाम गौस ने बताया की अब तक जितने भी समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है उसमे से समुदायिक स्वास्थ्य काजीदेवर केन्द्र प्रथम स्थान पर रहा है। यहां पर सर्वाधिक पांच लोगों ने रक्तदान किया है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्त दान करने वालो को केला सेब बिस्किट आदि खाने को दिया। उन्होंने यह कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इस से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है जब खुद को भी कभी जरूरत पड़े तो बिना ब्लड एक्सचेंज के रक्त मिल सकता है । अतः जन समुदाय को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। डॉक्टर ओ0पी भारती ने बताया कि लोगो के मन मे एक डर सा समाया रहता है कि रक्त दान से कमजोरी आ जाती है, जब कि सत्य यह है कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि रक्तदान करने के बाद इस बात का आत्म संतोष मिलता है कि हमने किसी की जिंदगी बचाने में मदद की है इससे बड़ा पुनीत कार्य और समाज सेवा कोई और नहीं हो सकताहै।इस मौके पर डॉ0रेहाना खातून, डॉ0कविता मिश्रा, डॉ0 सत्तरोहन तिवारी,जिला अस्पताल गोण्डा के एल0ए संतोष श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ