Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को किया गिरफ्तार


सुनील गिरी 
हापुड । थाना देहात छेत्र में बीती रात हुई मुठभेड़ मे दो बादमश गोली लगने से हुए थे घायल एक पुलिस कर्मी को भी लगी थी गोली । तीन बादमश अँधेरा का फायदा उठा कर हुए थे फरार । शनिवार को एसपी हेमंत कुटियाल ने प्रेस वार्ता मे बताया की पुलिस की घेराबंदी में तीनो फरार बादमाशों को भगते वक्त पिलखुआ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था । पकड़े गए तीनो बदमाशों पर लूट हत्या जैसे  दर्जनों संगीन  मामले दर्ज । पकडे गये बदमाशों से  तामंचे कारतूस लाखों की  ज्वेलरी बरामद । बदमाशों का अपराध करने का तरीका भी थोड़ा हटके था ये बादमश कंपनी यूपी दिल्ली में घटना  को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाते थे जिससे पुलिस को इन्हें पकड़ने में काफी परेशानी होती थी । आपको बता दें थाना देहात पुलिस ने कार सवार पांच बदमाशों को बीती रात रुकने का इशारा किया था कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए थे वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था बताया जा रहा है बीती रात हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे पिलखुवा पुलिस की मुस्तेदी से इन फरार बदमाशों को कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश फुरकान जो गुलावठी के थाना बुलंदशहर के थाना गुलावठी का रहने वाला है फुरकान पर लूट डकैती जैसे 23 मामले दर्ज है वहीं दूसरे घायल बदमाश राहुल उर्फ राजन जो हरियाणा के हिसार का रहने वाला है उस पर भी 9 मुकदमे दर्ज हैं । पिलखुवा में गिरफ्तार  बदमाशों में बंटी हिसार हरियाणा का रहने वाला है उस पर 14 मुकदमा दर्ज है वही सरफराज खान और मोहसिन खान पर यूपी और  दिल्ली में 6  मुकदमें दर्ज है पुलिस ने पकडे गये बदमाशों से  पुलिस ने एक कार, बाइक, पिस्टल,तामंचे, कारतूस लूटी हुई  लाखों की ज्वेलरी  बरामद की है ।
------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे