Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अधिवेशन के लिय रवाना हुऐ बामसेफ के कार्यकर्ता


सुनील गिरी 
हापुड। शुक्रवार को सिटी रेलवे स्टेशन से बामसेफ , भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विधार्थी मोर्चा, बहुजन मुक्ति पाटी (बीएमपी) के कार्यकर्ता अमृतसर (पंजाब) मे 34 वें संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये रवाना हुऐ । बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुऐ बताया की अमृतसर पंजाब मे बामसेफ व राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन दिंनाक 18 से 20 नवम्बर तक होगा । जिसमे देश भर से बामसेफ , भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विधार्थी मोर्चा, बहुजन मुक्ति पाटी के कार्यकर्ता हिस्सा लेगे। जिसकी अध्यक्षता बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेगे व विशेष अतिथि हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी (एक्जीक्युटिव मेम्बर, आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड, नई दिल्ली) रहेगे। रवाना होने वाली टीम मेे ओमपाल, पवन जमानजय, राजवीर सिह, प्रमोद, अशोक, अमन, रिसभ, सुमन, राजवती, गीता, रतन सिह, गंगाराम, धमेन्द्र, मनीष, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे