Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किया रैली का आयोजन


सुनील गिरी
हापुड़ । शुक्रवार को स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सुबह 10ः00 बजे जिलाधिकारी कृष्णा करूनेश, मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने झण्ड़ी दिखाकर मतदाता जागरूक हेतु रैली को रवाना किया। रैली फ्रीगंज रोड़ से आरम्भ होकर तहसील चैपला, अतरपुरा चैपला, पक्काबाग चैराहा से कोठीगेट के रास्ते होते हुये पुरानी कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र/छात्राओं ने मतदाता को जागरूक करने हेतु बैनरो व नारे लिखित तखतियो के माध्यम से नारे लगाते हुये लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। रैली में लगभग 15 विद्यालयो के 2000 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया गया। रैली में स्कूली बच्चों द्वारा बैन्ड़, ढोल बजाकर लोगो को मतदान के लिये जागरूक किया गया। एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 के छात्राओ ने मतदान हेतु लोगो को बैनर के द्वारा समझाया कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोगो को संदेश दिया कि आने वाले मतदान दिवस 22 नवम्बर को सभी लोग अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील कि 22 नवम्बर को जनपद हापुड़ में सार्वजनिक अवकाश होगा इस दिन सभी लोग मतदान करने के लिये अपने मत का प्रयोग जरूर करें। रैली के समापन पर बच्चों को जिलाप्रशासन की ओर से सूक्ष्म जलपान भी दिया गया। रैली में अपर जिलाधिकारी रजनीश राय, उप जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव, तहसीलदार कमलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें। रैली का संचालन जयवीर सिंह पूर्व प्राचार्य डायट हापुड़ ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे