हत्या को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों मे बना हुआ है संशय
लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सराय लालमती गांव मे गुरूवार की रात फसल की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात बदमाश द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना का शनिवार को भी पुलिस कोई क्लू हासिल नही कर सकी। वहीं अधेड़ किसान की हत्या को लेकर पत्नी समेत बच्चे शनिवार को भी रोते बिलखते देखे गये। गौरतलब है कि कोतवाली के सराय लालमती गांव मे रामटहल के पुत्र शिवचरन की खलिहान मे हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रखा है। परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। ऐसे मे खलिहान मे शिवचरन की हत्या पुलिसिया जांच के साथ गांव तथा आसपास के लोगों के बीच रहस्यमय बनी हुई है। पुलिस मृतक के परिचित लोगों से भी अंदर ही अंदर पूछताछ मे जुटी हुई है। वहीं हत्या की संभावित वजह को लेकर भी क्लू जुटा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक शिवचरन का व्यवहार भी सबसे घुलमिलकर था। ऐसे मे हत्या की क्या अंदरूनी वजह हो सकती है। इस सूत्र को तलाशने मे पुलिस दिनरात पसीना बहा रही है। इधर सीओ रमाकांत यादव का कहना है कि डॉग स्क्वॉएड की सहायता के साथ कोतवाली पुलिस के अलावा सर्किल के अन्य टीमों को भी हत्या के खुलासे मे लगाया गया है। सीओ के मुताबिक एक दो दिनों मे हत्याकांड का पुलिस खुलासा कर सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ