Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:हनुमान प्रतिमा खण्डित होने से आक्रोश, स्थापित हुई नई प्रतिमा


सीओ तथा कोतवाल के साथ परिजनों के समझाने बुझाने पर माहौल हुआ सामान्य
लालगंज प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम चौराहा स्थित मंदिर मे बीती शुक्रवार की रात अज्ञात अवांछित तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किये जाने श्रद्धालुओं मे आक्रोश व्याप्त हो गया। समाजसेवी स्वर्गीय पं. गया प्रसाद शुक्ल द्वारा स्थापित कराये गये मंदिर मे हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किये जाने की जानकारी शनिवार की सुबह जब परिजनों के साथ लोगों को हुई तो आस पास के इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। श्रद्धालु मंदिर मे हनुमान प्रतिमा खण्डित किये जाने को लेकर दुःखी तथा आक्रोशित हो उठे। इस बीच सूचना पाकर परिवार के सदस्य एवं जिले के वरिष्ठ साहित्यकार राजनारायण शुक्ल राजन भी मंदिर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। राजन की अगुवाई मे परिजनों ने खंडित हनुमान प्रतिमा का बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर विधि विधान के साथ सई नदी मे विर्सजन कराया। वहीं परिजनों ने जिला मुख्यालय से हनुमान जी की नई प्रतिमा मंगवाकर वैदिक रीति से स्थापित भी करा दी। तब कही जाकर श्रद्धालुओं का गुस्सा थम सका। इधर हनुमान प्रतिमा खण्डित होने की जानकारी पाकर सांगीपुर चंद्रकांत उपाध्याय व सीओ रमाकांत यादव भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच कराकर कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिलाया। सीओ के मुताबिक मंदिर का पट खुला होने से किसी गुजरने वाले अवांछित तत्व ने मनोदशा खराब होने से यह घटना को अंजाम दी है। पुलिस शीघ्र ही ऐसे मनोरोगी की पहचान कर कार्रवाई करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे