Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:सत्ता संभालने के साथ वायदों को लेकर जनता के बीच विफल है बीजेपी सरकार:प्रमोद


विकास के साथ लोगों की सुरक्षा पर कभी नहीं आ सकेगी आंच-मोना

लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य एवं पार्टी के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश मे हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तहत जनता भाजपा के वायदों की विफलता के साथ पिछली सरकारों द्वारा संचालित विकास योजनाओं को रोकने को लेकर जनता राज्य सरकार को कटघरे मे खड़ा कर चुकी है। शनिवार को लालगंज क्षेत्र के खालसा सादात एवं खानापटटी तथा पुरानी बाजार मे आयोजित जनसभाओं मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच एक बार फिर मजबूती से अपना विश्वास हासिल कर रही है। जिसका आभास कर भाजपा फिर से प्रदेश के भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने का कुचक्र रचते हुये लोगों को आपस मे बांटने के एजेण्डे पर आ गयी है। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति को समझते हुये प्रदेश की जनता उन्माद की राजनीति को अब जरा सा भी पनाह नहीं देने वाली है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही लोगों के बीच सौहार्द की मजबूती तथा राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा मे संघर्ष करती आ रही है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावे भरे अंदाज मे कहा कि हिमांचल प्रदेश मे कांग्रेस जहां सरकार मे दोबारा वापसी कर रही है। वहीं गुजरात का चुनाव भी इस बार कांग्रेस के लिये स्पष्ट जनादेश होगा। सांसद प्रमोद तिवारी ने स्थानीय विकास पर चर्चा करते हुये कहा कि यहां सरकारे ंचाहे जो भी रही हो मजबूत जनप्रतिनिधित्व व लोगों की सदैव एकजुटता से विकास अव्वल साबित होता आ रहा है। विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करने के लिये वह सदैव सांसद प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के विकास के एजेण्डे मे मजबूत भागीदारी निभाते रहेगें। उन्होनें भी स्थानीय लोगों के मान सम्मान की हिफाजत हर कीमत पर किये जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि लालगंज का विकास भी रामपुर खास के सतत विकास मे नगरीय विकास के क्षेत्र मे भी मॉडल विकास का दर्जा हासिल करेगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि लालगंज के स्थानीय विकास को लेकर वह इसे महानगर के विकास की हर श्रंखला से जोड़ते हुये यहां की नागरिक एवं व्यापारिक एकता तथा सामुदायिक सौहार्द पर कभी आंच नहीं आने देगीं। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर एआईएमटी के निदेशक अम्बिका मिश्र, केडी मिश्रा, भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, महमूद आलम, इं0 सुनील पाण्डेय, बीएन सिंह, ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, छोटे लाल सरोज, आरडी यादव, टीपी यादव, सैयद महमूद, रहमानी मियां, हैदर, इम्तियाज खां, वसीम खां, पारसनाथ मौर्य, सदाशिव यादव, दिनेश शुक्ला, अनिल त्रिपाठी महेश, राकेश गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्र, डीपी सिंह, शुत्रघ्न शुक्ल, डा. रमाशंकर शुक्ल, डा. अंजनी कौशल, विनय जायसवाल, श्रीनाथ तिवारी, हाजी सफीक खां, फारूक अहमद आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे