डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) वजीरगंज महिला एवं बालविकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी वर्करों ने पोषाहार कार्यालय में तालाबंदी कर विभाग के दबाव बनाकर पोषाहार वितरण करने के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ के वैनर तले कार्यकत्री एवं सहायिकाएं 22 अक्टूबर से हड़ताल पर है और जिला पंचायत के सामने तीन सेड में लगातार धरने पर हैं । उन्हें सूचना मिली कि परियोजना कार्यालय पर विभाग द्वारा कार्यकत्रियों को फोन करके पोषाहार उठाने का दबाव बनाया जा रहा है । जिसपर मंडल अध्यक्ष दीपा तिवारी अपनी टीम लेकर मौके पर पहुँच कर वितरित किये जा रहे पोषाहार को रुकवाया एव गोदाम में ताला बंदी करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वर्करों ने विभागीय कर्मचारियों को चेतावनी दी कि यदि दबाव बना कर कार्य करवाने का प्रयास किया तो टकराव निश्चित है। वर्करों ने विभाग से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर राकेश कुमारी सिंह, सरोज शास्त्री, सरोज भारती, प्रेमलता सोनी, अलका श्रीवास्तव, अनूपा देवी, गीता सिह, मीरा, चन्दनवती, सुशीला आदि मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ