शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! मंगरौरा ब्लाक में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ रैली निकाल कर चिकित्सा अधीक्षक डा भरत पाठक द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि 7से 17 नवम्बर तक चलाये जा रहे मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम को पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाए। कोई भी बच्चा व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहने पाएं।एवं आरबीएसके टीम को निर्देशित किया जिस क्षेत्र में जाये वहाँ पर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करे जिससे शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की जा सके डा पाठक द्वारा बताया गया इस अभियान में उन बच्चों का टीकाकरण करने का मुख्य लक्ष्य हैं जो नियमित टीकाकरण से छूट गये हैं। ड्यू लिस्ट के मुताबिक आगनबाड़ी और आशा बच्चों को केन्द्र पर लाएगी व एएनएम टीकाकरण करेगी। मिशन इन्द्रधनुष जिसमें गर्भवती महिलाओं और 2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर डा आलोक पाण्डेय ,डा अरुण गुप्ता डा सतीश डा मोनाली डा चेतना, एच बी सिंह अनिल मौर्या रत्नाकर तिवारी ,मनीष ,सहायक शोध अधिकारी जीआर वर्मा ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एच.बी.यादव लिपिक शमीम खाँ ,बीसीपीएम अमित सिंह ,बीपीएम मंजु सरोज सहित अन्य लोग उपस्थिति थे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ