राकेश गिरी
बस्ती । स्काउटिंग, गाईडिंग का 67 वां स्थापना दिवस मंगलवार को स्काउट भवन पर विभिन्न कार्यक्रमों के बीच उत्साह के साथ मनाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ ही अनेक विशिष्ट जनों को स्थापना दिवस स्टीकर लगाकर संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद, स्काउटिंग, गाईडिंग क्विज आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुये। लीडर टेªनर सत्या पाण्डेय ने स्काउटिंग, गाईडिंग के इतिहास की जानकारी देते हुये बताया कि 7 नवम्बर 1950 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना की गई। 67 वर्षो में स्काउटिंग, गाईडिंग ने उपलब्धियों के अनेक कीर्तिमान बनाये हैं।
स्काउटिंग, गाईडिंग के जन्म दाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस एक पर्व के समान है। इससे और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ल ने कहा कि स्थापना दिवस एक पुनीत अवसर है जब हम और अधिक प्रभावी कार्य का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में मैसेन्जर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया गया।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, टेªंिनग काउन्सलर अभिषेक उपाध्याय, श्रवण कुमार, कहकशा बानो, अंकिता श्रीवास्तव, अर्पणा शुक्ला, चित्रा शुक्ल, निदा सिद्दीकी, अंकिता शुक्ल, शिवानी गुप्ता, सृष्टि गुप्ता, प्रिन्सी शुक्ल, प्रियंका चौधरी, विजय लक्ष्मी आदि ने हिस्सा लिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ