गोंडा : होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मनकापुर नगर पंचायत से छ: प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसमे दो प्रत्याशी राजनैतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है ऐसे में सभी प्रत्याशी जहाँ विकास कराने का दम भरते है, वही बीजेपी की राह आसान नहीं दिख रही है पेश है प्रत्याशियों से हुए बातचीत की एक रिपोर्ट :
राम कृपाल "राहुल "
पहले बात करते है निर्दल प्रत्याशी राम कृपाल राहुल पूर्व चेयरमैन मनकापुर की |
राम कृपाल का मानना है कि हमें व्यापार मंडल के तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है और जीत मिलने पर नगर क्षेत्र को एक नया आयाम देते हुए नगर क्षेत्र के दसो वार्डो में शुलभ सौचालय , मूत्रालय का कार्य कराया जायेगा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को ख़त्म किया जायेगा , नगर पंचायत क्षेत्र में सभी स्ट्रीट लाइट सोलर से संचालित होंगी , खाद्य व सेल टैक्स आदि की छापेमारी अनियमित तरीके से नहीं हो सकेगी |
अमित कुमार
निर्दल प्रत्याशी अमित कुमार ने भी दम भरते हुए कहा कि मनकापुर में शौचालय मूत्रालय , सड़के आदि सहित महिला चिकित्सालय अहम् मुद्दा है जीत मिलने पर प्रमुखता के साथ व्यवस्था कराया जायेगा |
वंदना सिंह
अब बात करते है सपा प्रत्याशी वंदना सिंह पुत्रवधू ओम प्रकाश ने कहा कि देश को आजाद हुए वर्षो बीत गए लेकिन मनकापुर आज भी गुलामी में है अब वक्त आ गया है कि आम जनमानस के सहयोग से इसे मुक्त कराया जाए लोग आजादी की जिन्दगी जिए जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर क्षेत्र में महिला चिकित्सालय , रोडवेज , सार्वजनिक मैरेज हाल की व्यवस्था करायी जाएगी जिससे नगर के नागरिको सहित क्षेत्रवासी भी लाभान्वित होंगे |
प्रदीप गुप्ता
अब नजर डालते है पूर्व चेयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता पर .....श्री गुप्ता ने बताया कि हमे पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और पार्टी के सिम्बल व राजपरिवार के आशीर्वाद के साथ नगरवासियों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा और पिछले बार के अपेक्षा इस बार और अच्छे से नगर का विकास कराते हुए नगर को एक नया आयाम दिया जायेगा |
नहीं है बीजेपी की राह आसान
मनकापुर क्षेत्र में बीजेपी की स्थापना से लेकर अब तक कंधे से कन्धा मिला कर साथ चलने वाले स्थानीय व वरिष्ट नेता निकाय चुनाव की दौड़ में शामिल थे और जब टिकट की बारी आई तो ऐसे कई नेताओ को दरकिनार कर चंद दिनों पूर्व बीजेपी में शामिल हुए नेता को अध्यक्ष पद का दावेदार बना दिया गया ऐसे में दिल में दर्द होना स्वाभाविक है जो बीजेपी के लिए घातक साबित हो सकता है |
वरिष्ट भाजपा नेता सीताराम मोदनवाल
वही वरिष्ट बीजेपी नेता सीताराम मोदनवाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हम बीजेपी के प्रति समर्पित है बीजेपी द्वारा लिया गया निर्णय सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे |







एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ