Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पूर्व कैबिनट मंत्री व विधायक रघुराज प्रताप सिंह"राजा भैय्या"ने प्रतिमा का किया अनावरण

बल्दीराय,सुल्तानपुर।सोमवार को तहसील बल्दीराय के तिरहुत बाजार स्थित इण्टर कालेज में विद्यालय संस्थापक राजा बद्रीप्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह"राजा भैय्या" ने किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बद्री प्रताप सिंह(संस्थापक)पुराने जमाने से आज तक शिक्षा जगत में सराहनीय योगदान देकर शिक्षा जगत के पुरोधा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद राजकरन सिंह व संचालन मुन्ना सिंह ने किया।कार्यक्रम में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह'सोनू',गौरीगंज विधायक राकेश सिंह,सदस्य जिला पंचायत व पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह"मोनू",पूर्व प्राचार्य शिवप्रताप सिंह,बल्दीराय प्रमुख प्रतिनिधि रबीन्द्र,हनुमान सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय सिंह,राणा प्रताप सिंह,वीरभान सिंह,अजय सिंह,हिन्देश सिंह,नंदलाल जायसवाल,मोहम्मद असलम,बाबा कदीर,रज्जन खान,कोटेदार बिसिमिल्लाह,भीम सिंह,गब्बर सिंह,प्रताप सिंह व जीशान खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।विद्यालय के प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे