गोण्डा।मंगलवार दोपहर बाद आरपीयफ इंस्पेक्टर मनकापुर रमेश शुक्ला व यसआई बीराम अपने हम राही के साथ मेला स्पेशल सवारी गाडी में गश्त के दौरान नवजात शिशु बालक लगभग 15दिन का लावारिस हालत में गाडी के अंदर मिला।गाडी में बैठे लोगो से पूछ-ताछ किया गया।पता किया गया मगर कोई वारिसदार नही मिला।कोतवाल रमेश शुक्ला ने चाइल्ड लाइन गोण्डा को तत्काल दी।इसी दौरान एक महिला द्वारा बालक को अपना दूध पिला कर ममता का जीगता नमूना पेश किया।वही कोतवाल ने बताया कि देर शाम चाइंल्ड लाइन के सुपर्दगी कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ