Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबाद:नामांकन पत्रों की जाँच के बाद अध्यक्ष पद के लिए 6 व् सभासद पद के लिए कुल 165 प्रत्याशी चुनाव मैदान में


अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:नगर पालिका रुदौली के नामांकन पत्रो की जाँच में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियो के नामाकन उम्र कम होने की वजह से ख़ारिज कर दिए गए अध्यक्ष के 8 नामाकन पत्रो में से 6 वैध पाये गए सदस्य के 166 नामाकन पत्रो में एक नामाकन पत्र पर आपत्ति की गई एसडीएम गिरजेश चौधरी ने बताया की अध्यक्ष पद के 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे अध्यक्ष पद लिए निर्धारित आहर्ता 30 वर्ष है। प्रत्याशी अमर सिंह की उम्र मतदाता सूचि में 26 वर्ष दर्ज है हाईस्कूल प्रमाण पत्र में 22 वर्ष 9 माह है दूसरे अध्य्क्ष पद  प्रत्याशी श्री किसन् की उम्र 29 वर्ष मतदाता सूचि में अंकित है दोनों प्रत्याशियो का नाम उम्र कम होने की के कारण ख़ारिज कर दिया गया सदस्य पद के 166 नामांकन में पुराना बाजार वार्ड की प्रत्याशी तबस्सुम बानो का नाम पुराना बाजार वार्ड और मखदुमजादा सहित दोनों वार्डो में शामिल होने की शिकायत पुराना बाजार के प्रत्याशी आरती गर्ग ने की थी दो वार्डो में नाम शामिल होने की वजह से ख़ारिज किया गया सदस्य पद के 165 नाम वैध पाये गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे