Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :दहेज के लोभियों ने मां बेटे को जिंदा जलाया


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी

दोनो की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

बलरामपुर । थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम सहजोरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 25 वर्षीय विवाहिता व उसके डेढ़ वर्ष के मासूम की जलने से मौत हो गई । परिजनों ने गंभीर अवस्था में मां बेटे को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । जिला चिकित्सालय पहुंचने पर इलाज शुरू होते ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई । मृतका के भाई महेश कुमार ने थाना सादुल्लाह नगर में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरु कर दी है तथा लाश को पीएम के लिए भेज दिया है । महेश ने बताया उसके बहन की शादी कुछ वर्ष पूर्व ग्राम सलेमपुर पट्टी निवासी किशोरी लाल के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही उसके घर वाले दहेज की मांग बराबर कर रहे थे और उसके लिए उसकी बहन को प्रताड़ित भी करते रहते थे । आज उन्होंने सुंदरा को मासूम बच्चे के साथ जिंदा जला दिया है ।
            जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम सभा सहजौरा निवासी 25 बर्षीय विवाहिता सुन्दरा देबी पत्नी किशोरी लाल व डेढ बर्षीय मासूम बिबेक कुमार की आज दिन में आग के चपेट मे आने से गम्भीर रूप से जल गये । मृतका के जेठ रोशन लाल ने बताया कि सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय मेरी अनुज बधू  सुन्दरा देबी व भतीजा बिबेक आग की चपेट मे आ गये जिससे जल गये । गुहार पर परिजन व ग्रामीणो ने आग  बुझाया । परिजनों ने 108 एम्बुलेंस से दोनों को पी एच सी रेहरा बाजार ले गये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में  जिला अस्पताल बलरामपुर रिफर कर दिया गया । रेहरा बाजार पी एच सी प्रभारी डा सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि  मासूम व महिला की स्थिति गंभीर थी जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई महेश कुमार की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है । महेश का आरोप है कि उसकी बहन को दहेज के लोभियों ने जिंदा जला दिया है । साथ ही डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं बख्शा इस घटना में मां के साथ डेढ़ साल के मासूम की भी जलने से दर्दनाक मौत हुई है । दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है तथा सव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे