गोण्डा:विकासखंड वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर टिकरी मे जन्मे यार्कर गेंदबाज 21 वर्षीय विकास मिश्रा इन दिनो दिल्ली के पटेल नगर स्थित राज जस स्पोर्ट इंस्टिट्यूट मे क्रिकेट खेल की ट्रेनिंग लेते हुए क्रिकेट प्रेमियों के दिलों मे अपना स्थान बनाने मे लगे हुए हैं, जिनका इंडिया के क्रिकेट टीम में शामिल होना लक्ष्य बन चुका है।
बताते चलें कि वजीरगंज कस्बे के ग्राम दौलतपुर टिकरी मे जन्मे 21 वर्षीय विकास मिश्रा पुत्र राजधर मिश्रा विगत कई वर्षों से दिल्ली के पटेलनगर मे रहकर वहीँ के राज जस स्पोर्ट्स इस्टीट्यूट मे क्रिकेट की शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अवगत हो कि विकास बेहतरीन गेंदबाज ही नही बल्कि यार्कर गेंदबाजी का बेताज बादशाह माना जा रहा है। चर्चा के मुताबिक हाल फिल्हाल मे दिल्ली में हुए एक मत्त्वपूर्ण क्रिकेट मैच के दौरान फिल्डिंग के समय पैर में चोट लगने के बावजूद इस नवयुवक खिलाड़ी ने 3 ओवरों मे 15 रन देकर 6 विकेट लिया, जिससे पूरा स्टेडियम दर्शकों के तालियों की गूंज से गड़गड़ाने लगा। वजीरगंज के मिट्टी की खुशबू दिल्ली में बिखेरने वाले विकास मिश्रा का कहना है कि वो इण्डिया टीम मे सिलेक्ट होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं।
बाक्स - दिल्ली से अब मुम्बई कैंप पहुंचे विकास मिश्रा
अवगत हो कि दिल्ली क्रिकेट टीम के होनहार यार्कर गेंदबाज विकास मिश्रा जिसे बोलिंग व बैटिंग दोनों की बेहतर परख है, बताते चलें कि क्रिकेट टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए इन्हें हाल फिलहाल मे दिल्ली से मुम्बई क्रिकेट कैंप बुलाया गया है जहाँ इन दिनों ये मुम्बई इंडिया के खिलाड़ी दीपक पुनिया के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस मे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ