गोंडा। थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम चांदारत्ती निवासी एक विवाहिता ने अपने पति व जेठ, जेठानी समेत छह लोगों के ऊपर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाना छपिया में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
थाना क्षेत्र के चांदरत्ती गांव निवासी तरन्नुम पत्नी जुबेर खान ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व जून 2013 में जुबेर खान के साथ हुई थी शादी में उसके पिता ने मोटरसाइकिल व अन्य सामान दिया था ।उसके बाद भी उसके पति जुबेर खान व उसके जेठ जेठ कासिम खान जेठानी सहित अन्य परिवार वालों के द्वारा चार पहिया गाड़ी की मांग की जाने लगी जिसको लेकर ससुराल पक्ष के द्वारा आए दिन गाली गलौज करते हुए मारा पीटा जाता था इस दौरान उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष लाल साहब ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति जुबेर खान ,जेठ ,जेठानी सहित छह लोगों के विरुद्ध धारा 498।,324,504, 3/4, डीपी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ