गोंडा।गोंडा उतरौला मार्ग पर मेई दूबे मोड़ के समीप साइकिल सवार को बचाने के प्रयास मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।श्रवण कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी करिया पुरवा थाना धानेपुर व उनके साले हनुमान प्रसाद उम्र 17 वर्ष निवासी गनेशपुर थाना कोतवाली बलरामपुर बाइक से जनपद मुख्यालय जा रहे थे।रास्ते मे लखनीपुर गांव के समीप साइकिल सवार से बाइक टकरा गयी।जिससे श्रवण कुमार के सिर मे गंभीर चोटे आयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी व बाइक पर पीछे बैठे हनुमान प्रसाद को पैर व हाथ मे चोटे आयी सूचना मिलने पर पहुची धानेपुर पुलिस ने घायल को सीएचसी मुजेहना मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।थानाध्यक्ष मनीष पांड़ेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ