गोण्डा। गोण्डा जिले के चार नगर परिषद 3 नगर पंचायतो का प्रथम चरण में 22 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होना है इसके लिए प्रशासन तैयारी पूर्ण कर नामांकन भी शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करा लिया है।
प्रत्येक तहसील में सम्बंधित क्षेत्र के नगर निकायों के नामांकन कराया गया जिसमें गोण्डा मुख्यालय पर नगर परिषद गोण्डा और नगर पंचायत खरगूपुर का,तहसील करेलगंज में नगर परिषद कर्नलगंज,नगर परिषद परसपुर व नगर पंचायत कटरा बाजार का,तहसील मनकापुर में नगर पंचायत मनकापुर का और तहसील तरबगंज में नगर पंचायत नवाबगंज का नामांकन सम्पन्न कराया गया।
नगर परिषद गोण्डा में 27 वार्डो के सभासदों के लिए 94326 मतदाता नगर परिषद नवाबगंज के 25 वार्डो के सदस्यों के लिए 13308 मतदाता न कर्नलगंज के 25 वार्ड सभासदों के लिए मतदाता 21204 नगर पंचायत मनकापुर के 10 वार्ड सभासदों के लिए 6624 मतदाता, नगरपंचायत खरगूपुर के 10 वार्ड सभासदों के लिए 7407 मतदाता, नगर पंचायत कटरा के 10 वार्ड सभासदों के लिए 5625 तथा नगर परिषद परसपुर के 15 वार्ड सभासदों के लिए 11887 मतदाता मतदान करेगे। हालांकि नगर परिषद परसपुर इसी वर्ष बनाया गया है यहां पहली बार चुनाव सम्पन्न होना है। इस तरह से देखा जाय तो जिले के 4 नगर परिषद और 3 नगर पंचायतो के 112 वार्ड सभासदों के लिए 13 लाख मतदाता मतदान करेंगे।
बताते चले कि गोण्डा नगर परिषद का चुनाव वर्ष 2007 में सम्पन होने के बाद साइलेंट बूथ कैप्चरिंग घोषित कर दिया गया था जिससे पूरे 5 वर्ष यहां नगर परिषद बिना चेयरमैन के संचालित हुआ और 2012 में चुनांव हुआ तो निर्मल श्रीवास्तव चेयर मैंन चुने गए लेकिन सपा के एक मंत्री से तालमेल न होने के कारण डेढ़ दो वर्ष बाद ही अनियमितता में बर्खास्त कर दिए गए।
नगर निकाय के इस बार हो रहे चुनांव में मनकापुर और परसपुर को छोड़ नवाबगंज और खरगूपुर में निवर्तमान चेयर मैन पुनः मैदान में है कर्नलगंज कटरा में चेयरमैन की पत्नी चुनांव व गोण्डा के निवर्तमान चेयर मैन की मां मैदान में है।
अंतिम दिन किस-किस ने किया नामांकन
नगर परिषद गोण्डा से उजमा राशिद सपा, माया शुक्ला भजपा ,मन्नन बसपा ,अनीता श्रीवास्तव आप पार्टी,नूतन श्रीवास्तव कांग्रेस, एंव रुची मोदी,नूरजहाँ,संध्या,रेखा श्रीवास्तव,पूनम देवी,माया शुक्ला,सुषमा,कदिरून्निशा,जकको।
कर्नलगंज में रजिया खातून सपा,साकरूँन कांग्रेस,आलिया बसपा,रेहाना,रामा,ननका,रामलली,कंचन लता, अनीता,रेखा ।
नवाबगज में अंजू सिंह भाजपा,अल्पना सिंह सपा,शफीक बसपा ,धर्मेंद्र कुमार,राम चन्द्र,कृष्ण नारायण।
खरगूपुर में शाकिर उर्फ शाकिर कांग्रेस,लाल मोहम्मद सपा, पद्मा सोनी शिव सेना,राजीव कुमार रस्तोगी ,राजेश कुमार सोनी भाजपा,मल्लू बसपा ,राजिया,हाफिज,पंकज कुमार,विशम्भर,नान बाबू,राजेन्द्र।
परसपुर में मिथलेश सपा, प्रीती सिंह,शारदा देवी,आफरीन,प्रेमा देवी,उमा सिंह,शांति,नीलम सिंह,बेबी सिंह,सालिहा कांग्रेस,उषा सिंह।
कटरा बाजार में निसार अहमद,अल्ताफ,महताब,मुजीबुल हसन,गया प्रसाद भाजपा,कमलापति,शाहजहां सपा,जुबेर।
मनकापुर में राम कृपाल राहुल ,वंदना सिंह सपा,अजय प्रदीप गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता,अमित कुमार ने पर्चा भरा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ