Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबाद :प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर में नही मिला रहा है, मिडडेमील का खाना


अमरजीत सिंह 
10 दिनों से बच्चे खाली प्लेट लेकर हाथ से बजा कर चले आते है
 फ़ैज़ाबाद :विकास खण्ड रूदौली अंतर्गत ग्राम जलीलपुर में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान की मनमानी के चलते नहीं मिल रहा बच्चों को भोजन बताते चले कि, ग्राम जलीलपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 10 दिनों से बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है ,और जब इसकी जानकारी लेने गांव के रामखेलावन स्कूल पंहुचा तो वहाँ पर मौजूद प्रधान के पुत्र और उसके साथी शिव प्रकाश तिवारी,पप्पू, बक्की,इंद्रकुमार राज कुमार,आदि ने रामखेलावन(५५वर्ष)को लात घूशों से मारा और गाली गलौज देते हुए सड़क तक खींच कर बाहर कर दिया मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा खड़ी यह सब तमाशा देखती रही लेकिन प्रधान के पुत्र की करतूत के खिलाफ बोलने का साहस न जुटा पाई , इस संबंध में कई बार शिकायत भी हुई पर प्रशासन भी इस पर मौन रहता दिख रहा है यही अकेला गांव नही ऐसे बहुत से गांव है जहां पर प्रधान और उसके साथी अपनी मनमानी करते रहते है और विकास के नाम सिर्फ लोगों को मारना और पीटना ही देते है इसके बावजूद ज़िम्मेदार ध्यान नही देते है जहां आज़ादी को आज लगभग 75 साल हो चुके है सारा भारत विकास की बात कर रहा तो वही जलीलपुर जैसे बहुत ऐसे गांव है जहां पर ऐसे प्रधान और उनके साथियों की वजह से गांव वालों को सीधा विकास का फायदा नही पा रहा है जब प्राथमिक विद्यालय में मिडडेमील का खाना बच्चों को नही मिला पा रहा है तो यह कहना यह अतिश्योक्ति नही होगा कि की विकास कैसे हो रहा होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे