सुनील गिरि
हापुड़ :पूरे एनसीआर क्षेत्र में छाई धुंध लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हाइवे पर धुंध छा जाने के कारण वाहनों के टकराने का सिलसिला लगातार जारी है। हापुड देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में पीछे से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का एयरबैग निकल आया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयरबैग के चलते कार के ड्राइवर को मामूली चोट आई है। लेकिन कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त होगी। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बुलेरों कार ने आगे जा रही इनोवा को साइड मारी दी जिससे इनोवा कार चालक का बैलेंस बिगड गया और कार आगे चल रहे ट्रक मे जा घुसी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ