सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली के रेलवे रोड पर कोहरे का फायदा उठा चोरों ने साड़ी के शोरूम को बनाया अपना निशाना। चोर 5 लाख के कीमती लहंगे, साड़िया नकदी मोबाईल लेकर फरार हो गए । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए शातिर चोर। गैस कटर से दरवाजा काटकर दुकान में दाखिल हुए थे चोर ।
जहां पहले ही दिन कोहरे के आड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र रेलवे रोड पर चोरों ने एक साड़ी शोरूम में हाथ साफ किया। शोरूम से किमती साड़ी, लहंगे व दो मोबाइल करीब 10 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। शोरूम मालिक का कहना है कि जितनी भी कीमती साड़ी व लहंगे थे उनकी कीमत करीब 5 लाख है । इस चोरी में बड़ी चीज ये है के चोर अपने साथ गैस कटर लेकर आये थे और मेन गेट का ताला गैस कटर से काटकर शोरूम में घुसे थे जिसके बाद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया अगर देखा जाए पहले ही कोहरे के दिन चोरो ने इस घटना को अंजाम देकर हापुड़ पुलिस के लिए आगे और आने वाले चोरी की घटनाओं की चुनौती दे गए और अब देखना होगा इस घटना के बाद हापुड़ पुलिस कितनी सक्रिय होती है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले का खुलसा तो जल्द करने की बात कर रही है मगर कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैय्यार नही है वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर अपनी जाँच कर रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ