अमरजीत सिंह
फैजाबाद :पटरंगा थाना क्षेत्र के जरैला बाजार के पास नेशनल हाइवे पर बीती रात संदिग्ध हालत में एक युवक के सर फटा हुआ ग्रामीणों ने देखा ग्रामीणों ने सूचना गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को दी पुलिस कर्मियों ने ऐम्बुलेंस की मदत से सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
बताया जाता है कि सोमवार की रात लगभग एक बजे ग्रामीणों ने जरैला बाजार के पास नेशनल हाइवे के किनारे लगभग तीस वर्षीय युवक का सर फटा हुआ शव मिला ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान मटौली राम फेर यादव के साथ गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को दी पुलिस ने ऐम्बुलेंस की मदत से सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस की माने तो मृतक का सर फटा हुआ था मृतक के शरीर पर मटमहीला कलर चौखाने की शर्ट लाल कलर जर्सी व नीला जींस पहने हुए है अथक प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि मटौली ग्राम प्रधान राम फेर यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मु.अ.स.288/17 की धारा 279,304 ए आईपीसी मे मुकदमा दर्ज कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हो सका है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ