राकेश गिरी
बस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) अरविन्द कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी 09 नवम्बर 17 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक नगर पालिका परिषद बस्ती, नगर पंचायत हर्रैया, बभनान, बनकटी, रूधौली के अध्यक्ष व सदस्य पदों के उम्मीदवार अपना अभ्यर्थन वापस ले सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के अगले दिन 10 नवम्बर 17 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक चुनाव चिन्हों को आवंटन किया जायेंगा।
उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर 17 को प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक मतदान का कायक्रम नियत है, अगले महिने 01 दिसम्बर 17 को प्रातः 08.00 बजे से मतपत्रों की गणना की जायेंगी। जिला मजिस्टेªट ने बताया कि नगर पालिका परिषद बस्ती तभा नगर पंचायत बनकटी के मतपत्रों की गणना किसान डिग्री कालेज बस्ती में तथा नगर पंचायत बभनान व हर्रैया की मतगणना की तहसील हर्रैया और नगर पंचायत रूधौली के मतपत्रों की गणना तहसील रूधौली में की जायेंगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ