अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर विवाद आपसी बातचीत और सुलह के माध्यम से सुलझे तो बेहतर होगा उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर नए सिरे से हिन्दू व मुस्लिम पक्षों के बीच समझौते के लिए चल रहे प्रयासों पर उनकी पैनी नजर है
राज्यपाल श्री नाईक शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आए थे समारोह में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर/बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों पर वह नजर रखे हुए हैं। श्री नाईक ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद पर अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट को करना है सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले बातचीत के माध्यम से सुलह-समझौते का कोई सर्वमान्य रास्ता निकलता है तो यह काफी अच्छा होगा उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में हिन्दू व मुस्लिम पक्षों की ओर से कई स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के बाहर सौहार्दपूर्ण ढंग से इस विवाद के समाधान की कोशिशें की जा रही हैं इस तरह के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 29 विश्वविद्यालयों पर राजभवन की नजर रहती है विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा के लिए अलग से किसी कमेटी की जरूरत नहीं है वह खुद निगरानी करने के साथ आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई के लिए समक्ष है राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में ठीक से कामकाज न होने पर वहां के कुलपति को निलंबित करने जैसा कड़ा कदम उन्होंने उठाया था इसी तरह एक कुलसचिव पर भी सख्त कार्रवाई की गई किसी भी विश्वविद्यालय की गड़बड़ियों के बारे में साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
कृषि विवि से ब्यौरा मांगा
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फैजाबाद के कुमारगंज स्थित नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घोटालों से जुड़ी रिपोर्ट मिलने पर निश्चित रूप से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी इस बारे में उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति से घोटालों का ब्योरा तलब किए जाने की भी बात कही
स्वर्ण पदक दिये
इसके पूर्व राज्यपाल ने अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 89 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया इसी तरह 208 स्नातक व 296 स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं और 119 पीएचडी के शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ