फैजाबाद :अबैध रुप से चल रहे बालू खनन के मामले मे रुदौली कोतवाली पुलिस व तहसीलदार रुदौली ने आज भोर में सयुक्त रुप से छापा मारकर दो पुकलैंड़ व एक ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया
बताया जाता है कि शुजागंज चौकी अन्तर्गत कैथी वालू घाट से अबैध खनन का धंधा फल फूल रहा था बुधवार भोर में तहसील दार राम जन्म यादव कोतवाल जय सिंह यादव चौकी व प्रभारी भेलसर अंजेश सिंह की सयुक्त टीम ने छापेमारी की पुलिस को आता देख खनन माफिया मौके से भाग निकले पुलिस ने दो पुकलैड़ व एक ट्रक ( डम्फर ) मौके पर बरामद किया कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये वाहन को सीज करके शुजागंज चौकी पर खड़ा करा दिया गया है वाहन किसका था पता लगाया जा रहा है अबैध खनन में लिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है
वही ग्रामीणों की माने तो शुजागंज चौकी क्षेत्र मे अबैध खनन का धंधा बारा मासी हो गया है यहा पर खनन माफिया ओं के द्वारा मिट्टी बालू का अबैध खनन कर मोटी कमाई का हिस्सा प्रति ट्राली तीन सौ से पॉच सौ रुपये सुबिधा शुल्क स्थानीय पुलिस महकमा को समय समय पर पहुचाया जा रहा था जिससे पुलिस मूक दर्शक बनी थी



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ