अमरजीत सिंह
फैजाबाद: बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रुदौली बाजार के नयागंज मोहल्ले में श्री राम विवाह महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम आगामी 21 नवंबर से शुरु हो रहा है जो 25 नवंबर तक बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा | 21 नवंबर दिन मंगलवार को श्री राम जन्म व ताड़कावध 22 नवंबर बुधवार को फुलवारी लीला एवं नगर दर्शन तथा 23 नवंबर गुरुवार को दोपहर में 12:00 बजे शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी और प्रसिद्ध हनुमान किला मंदिर के सामने भगवान की भव्य आरती की जाएगी |
इसी दिन देर शाम को धनुष यज्ञ के पश्चात रावण बाणासुर संवाद एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला होने के बाद पुनः रात में 10:00 बजे भगवान की शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी और जगह-जगह भक्तों द्वारा आरती की जाएगी एवम इसमें शामिल सभी भक्तों के लिए लोगों द्वारा जलपान की भी व्यवस्था जगहो जगहो पर की गई है
24 नवंबर शुक्रवार को श्री राम कलेवा व नाटक तथा 25 नवंबर शनिवार को नाटक का मंचन किया जाएगा तथा कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा जानकारी श्री राम विवाह समिति के अध्यक्ष शिव कुमार कसौधन महामंत्री मुकेश कुमार आर्य एवं बारात संयोजक रवि प्रकाश गुप्त ने संयुक्त रूप से दी है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ