राजकुमार शर्मा
नानपारा / बहराईच: कोतवाली नानपारा में चेहल्लुम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कोतवाल नानपारा जय नारायन सुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गई l जिसमें मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों से रास्ते और कहाँ कहां ताजियों को रक्खे जाने जुलूस कहाँ से सुरु होगा कहँ आ पर खत्म होगा l साफ सफाई व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई l उसके उपरांत कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नानपारा राजेश कुमार वर्मा से भी मुलाकात की और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और रोशनी की वाईस्वस्थ आ कराये जाने संबंधी पराथना पत्र दिया इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नसीम चौधरी अनवार अहमद मोहरमली नूरुद्दीन खान चुन्ने राजा सपा सभासद प्रत्यासी राशिद अली पप्पू भाई हाफिज फारूक सलीम बाबा रवि बाल्मीकि वासी घोसी आदि लोग मौजूद रहेl


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ