सुनील गिरी
हापुड़ । बुधवार को नगरपालिका सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने मासिक धर्म प्रबन्धन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन के अवसर पर कहा कि प्रतेक महिला और किशोरी तक मासिक धर्म प्रबन्धन की जानकारी पहुचाने की जरूरत है। अभी तक अधिकतर महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म प्रबन्धन की जानकारी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों में इसकी जानकारी बहुत कम है। जानकारी न होने कारण महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं से कहा कि वे समूह बनाकर मासिक धर्म प्रबन्धन के बारे में महिलाओ और किशोरियों को जागरूक करें। देखने में यह आया है कि महिलाऐं इस विषय पर बात करने में संकोच करती है और अपनी बेटियों को भी जो जानकारी देनी चाहिऐं वह नहीं देती है। इस संकोच को छोड़ने की जरूरत है। संकोच छोड़कर और बड़े पैमाने पर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यशाला में महिला ग्राम प्रधानों, महिला ग्राम पंचायत सदस्यों, ए0एन0एम0, आशा वर्कर और महिला शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से कहा कि यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहा से जानकारी लेने के बाद प्रतिभागी बड़े पैमाने पर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने का कार्य करेगी। महिला ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत में महिलाओं की अलग से बैठक कर मासिक धर्म प्रबन्धन के प्रति उनको जागरूक करें। ए0एन0एम0 और आशा वर्कर ने कहा कि वे महिलाओं और किशोरियों को अपने स्तर से मासिक धर्म प्रबन्धन के बारे में जानकारी देती है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ए0एन0एम0 और आशा वर्कर को इस जागरूकता को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को मासिक धर्म प्रबन्धन के बारे में गहन प्रशिक्षण टेªनर बबीता ने दिया। उन्होने प्रतिभागियों को मासिक धर्म प्रबन्धन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की जिला कन्सलटेन्ट प्रीति काला, विकास खण्ड प्रेरक दया रानी, हुमान्जुम, मानक चैक की ग्राम प्रधान सुमन आदि मौजूद रहें।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ