सुनील गिरी
हापुड़ । जिला होमगार्ड कार्यालय प्रांगण में बुधवार को होमगार्ड स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया विभाग यूनिट फलैग का ध्वजारोहण अधोहस्ताक्षरी होमगार्ड जिला कमांडेंट अमरेश कुमार ने किया गया व उपस्थित वैतनिक व् अवैतनिक अधिकारियों के विभिन्न कंपनियों से आए होमगार्डओ को संबोधित करते हुए होमगार्ड के स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला उनहोने आज के परिवेश में होमगार्ड की सेवाओं एव ड्यूटी में महत्व पर भी चर्चा की गई इसके बाद जनपद के मुख्य चैराहों से होकर रूट मार्च भी आयोजित किया गया । इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ