Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा साहब को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए


सुनील गिरी 
हापुड। बुधवार को डा0 भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर । मेरठ तिराहे स्थित पर डा0 बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यअर्पण कर श्रद्वाजंली दि गई । श्रद्वाजंली देने वालो मे भाजपा सदर विधायक विजयपाल आढती, पूर्व विधायक गजराज सिह, पूर्व चयैरमैन प्रत्याशी मनीष कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश मुकेश कुमार, सपा नेता एडवोकेट अनिल आजाद, बसपा नेता अशोक आजाद,रवि भूषण, आदेश कुमार गुडडू, गढ़ में नवनिर्वाचित बसपा के चैयरमेन सोना सिंह के नेतृत्व में उनके आवास पर काफी लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद बाबा साहब के नारे लगाते हुए चैपला स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे, पार्क में बाबा साहब के अनुयाइयों ने बाबा साहब को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए, दो मिनट का मौन धारण कर आत्मशांति के लिए प्रार्थना की, सोना सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने जो समाज पर अहसान किया है उसे हम कभी भी नही उतार सकते, बाबा साहब दलित ही नही बल्कि सर्व समाज के मसीहा हैं उन्होंने भारत को संविधान दिया है, इस अवसर पर डॉ0 सुनील भारती, राजू जाटव, लोकेन्द्र सागर, मूलचन्द सिंघल, मिलिन एडवोकेट, डॉ0 अशोक, खजान सिंह, सभासद मोना, महीपाल सिंह, हिमांशु गौतम, धर्मपाल बाबू, अनिल बंसल, जयभगवान, रामरतन सिंह, मीर सिंह, लालू शर्मा, मोहनलाल आहूजा, राकेश बैटरी, रामपाल वर्मा, भोलेराम, गंगाराम टाईपिस्ट, संजीव सुमंतराज, बंटी, बोबी आजाद, मोहित गौतम, प्रेम आजाद, मुनेश बाल्यान, जाहिद, आकाश, विशाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे