सुनील गिरी
सूचना पर भडकी भाकियू ने काटा हंगामा
हापुड। भाकियू नेता के अंतिम संस्कार के लिये शव को अंतिम संस्कार के लिये जब बृजघाट ले जाया गया तो ब्रजघाट पर तैनात ठेकेदार ने वाहन की पांर्किग शुल्क मांगा जिस पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओ ने अवैध उगाही का आरोप लगातो हुऐ हंगामा कर दिया । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चैधरी सतबीर सिंह ने बताय की तीर्थ नगरी जहां गंगा किनारे शव का अंतिम संस्कार करके मृतक की आत्मा मोक्ष को प्राप्ति करतीं हैं वहां के इस हाल शर्म आती है। उनहोने मामले की शिकायत उच्चअधिकारीयो से करने की बात कही व इस सम्बन्ध मे गढमुक्तेश्वर के विधायक कमल मलिक से भी बात की विधायक कमल मलिक ने चैधरी सतबीर सिंह के सवाल पर कहा कि ये ठेका या मामला उनका नहीं किसी और का है यह कहकर पल्ला छाड लिया। मौके पर पुलिस ने पहुच कर मामला शांत कराया। चैधरी सतवीर ने कहा की शव दाह संस्कार करने आने वालों की क्यों काटी जा रही है जेब। इतना ही नहीं तीर्थ नगरी पर एक और बदनुमा धब्बा लगा है। अंतिम संस्कार करने के लिये दूर दराज से आने वालों से 21 सौ से लेकर ऊपर जहां तक बात बन जाये की जाती है वसूली । फरीदाबाद और चंडीगढ से शव का अंतिम संस्कार करने आये लोगौं ने किसान यूनियन के समक्ष रखीं ये बात और एक व्यक्ति को किया भाकियू के हवाले किया। जखैडा रहमतपुर निवासी भाकियू के तहसील महासचिव के अंतिम संस्कार को बृजघाट के लिये लेकर चले तो शमशान घाट पर जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका के ठेकेदार ने वाहन रोक कर पर्ची कटवाने की बात की उस समय तो भाकियू नेता चुपचाप चले गये, लेकिन शव को मुखाग्नि देने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चैधरी सतबीर सिंह के निर्देश पर जिला प्रभारी सुरेश चैहान , यूवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान , नीरज तोमर , विनोद तोमर , रिकूं राघव , हरेन्द्र चैहान आदि मौके पर पहुंचे और उगाही कर पर्ची काटने वाले बिजेन्द्र निवासी फतेहपुर को चैधरी सतबीर सिंह के पास शमशान घाट पर ले गये अवैध उगाही की जानकारी पर फरीदाबाद चंडीगढ खैर अलीगढ से शव को अंतिम क्रिया के लिये आये आठ वाहनों से भी उगाही की गयी जिसमे चंडीगढ से अनिल फरीदाबाद से राजकुमार, विशाल , अनिल, सतीश अग्रवाल खैर से मोहन अग्रवाल आदि लोगौं की पर्चियां काटी गयीं । चैधरी सतबीर सिंह ने जिसकी सूचना गढमुक्तेशवर एस डी एम मीनू राणा , और गढ से विधायक कमल मलिक से बात की जिसको गलत तरीके से कार्य करने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ