सुनील गिरी
हापुड। अयोध्या में राममंदिर को बनाने की मांग अब हापुड़ में भी उठने लगी है बुधवार को मुस्लिम महिलाओ व युवको ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग उठाई और अखिल भारतीय मुल्सिम महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा इकरा चैधरी के साथ मिलकर एसडीएम अजय श्रीवास्तव को राष्ट्रयपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। प्रदेश अध्यक्षा इकरा चैधरी और दर्जनों मुस्लिम महिलाओ का कहना है की लगातार अयोध्या में राममंदिर बनाने की मांग चली आ रही है । यही मांग है की अयोध्या में राममंदिर को बनाया जाए और हमें ये उम्मीद है की सरकार हमारी जरुर सुनेगी। ज्ञापन देने वालो मे संजीदा, मीना, सितारा, खातून, वकीला, नरगीस, रूकसाना, मुस्तफा, आसिफ, नासिर, शादाब, फूरकान, सुलताना, फैजान, सुहैल, जूबैर, आसिफ, अजहर, गुलफसा, शबाना, आदि थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ