Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का हुवा आयोजन


सुनील गिरी 
हापुड़ । बुधवार को बुलन्दशहर रोड पर एक स्कूल मे हापुड एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देशन मे नारी सुरक्षा एंव जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे सीओ सिटी राजेष कुमार कोतवाली प्रभारी पंकज लवानिया, सिकन्द्रगेट चैकी प्रभारी बलबीर सिह ने भी महिलाओ को अधिकारो के प्रति जागरूक किया। आपको बता दे की शासन ने नारी सुरक्षा एवं जागरुकता सप्ताह के जरिए महिलाओं को सशक्त करने की पहल की है। जिससे नारी सशक्त हो और स्वयं की सुरक्षा कर सके। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रत्येक वर्ष के दिसंबर माह में नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताहश्श् मनाया जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को बुलन्दशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी के ब्रलियन्ट पब्लिक स्कूल में बालिकाओं व को महिला-कानून संबंधित जानकारी दी गई। महिला दरोगा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर बताए और कहा कि वह निडर बनें आपको अपने अधिकारों के प्रति सचेत होना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए। नारी समाज वर्तमान परिवेश में पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी होने के कारण तमाम महिलाएं घरेलू हिसा से लेकर शारिरिक शोषण की शिकार हो रही है। ऐसी महिलाओं में सशक्तीकरण करने की जरूरत है। कहा कि नारी सुरक्षा के प्रति समाज के लोगों को भी जागरूक होना चाहिए क्योंकि हर बालिका किसी की बहन व बेटी होती है। जनपद के ग्राम हैदरनगर में एक प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को उनके अधिकार एवम सुरक्षा की दृष्टि से शासन प्रशासन की नीतियों से अवगत कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र की भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे