गोण्डा।मुजेहना विकास खंड अन्तर्गत 8 ग्राम पंचायतों मे कार्यरत 8 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रभारी सीडीपीओ मुजेहना गीता श्रीवास्तव द्वारा नोटिस देकर चेतावनी दी गयी हैं।
नोटिस के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी गोण्डा के आदेश के क्रम मे उज्जैनीकला की कार्यकत्री नीलम पाण्डेय, जिगना की सुमन पाण्डेय व इंदू पाण्डेय, धानेपुर की पूनम त्रिपाठी, माधवगंज की सरिता तिवारी, परसिया पंडित की आरती मिश्रा, रुद्रगढ़नौशी की अनीता श्रीवास्तव व रिंकू श्रीवास्तव द्वारा 21 अक्टूबर 2017 से अनवरत धरना प्रदर्शन करके शासकीय कार्य बाधित किया जा रहा हैं एवं पोषाहार का उठान नही करने के कारण प्रभारी सीडीपीओ मुजेहना गीता श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस देकर निर्देशित किया गया हैं कि तत्काल बाल विकास परियोजना कार्यालय मुजेहना से अपना पोषाहार प्राप्त कर केन्द्र का संचालन करना सुनिश्चत करें अन्यथा उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कठोर एव दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी उपरोक्त कार्यकत्रियों की स्वयं होगी। उपरोक्त जानकारी प्रभारी सीडीपीओ मुजेहना गीता श्रीवास्तव ने दी हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ