गोण्डा। मण्डल के जनपदों के धान क्रय केन्द्रों पर लक्ष्य के अनुरूप खरीद न कराने वाले केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ आरोप पत्र देने, सभी कार्यालयों में दिसम्बर अन्त अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक मशीन लगवाने, भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, तथा विभिन्न विभागों की पेंशन योजनाओं के अपात्रों से वसूली कराने तथा विद्युतीकरण की फर्जी रिपोर्ट देने वाले अधिशासी अभियन्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने तथा विद्युत ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने निर्देश दिए हैं।
आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा में मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल ने सख्त रूख अपनाया है। विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा में आयुक्त ने धान क्रय की स्थिति की सबसे पहले समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पांच प्रतिशत से कम खरीद कराने वाले केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ आरोप पत्र दें तथा 26 दिसम्बर तक पचास प्रतिशत लक्ष्य पूरा न करने वाले केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही प्रस्तावित कर दें। विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ किकुछ अधिशासी अभ्यिान्ताओं द्वारा विद्युतीकरण की झूठी रिपोर्ट दी जा रही है और ठेकेदारों द्वारा मानक अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्युतीकरण की सप्ताह में दो मानीटरिंग बैठक डीएम स्वयं करें तथा ऐसे अधिशासी अभियन्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएं। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए उन्होने निर्देश दिए कि जिन ईंट भट्ठा संचालकों नेे एनओसी प्रमाणपत्र नहीं लिया हो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करें। इसके अलावा उन्होने सभी जिलाधिकारियों तथा विभागीय अधिरकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सब यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी कार्यालयों में दिसमबर माह के अन्त तक बायोमैट्रिक मशीनें लग जाएं ओर उन्हें फन्क्शनल कर दिया जाय। अवैध कब्जों के बारे में उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुकदमा बाद में दर्ज कराएं पहले पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे हटवाएं। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान ज्ञात हअुा कि मण्डल में तमाम अपात्रों द्वारा पेंशन योजनाओं का लाभ लिया गया है। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए दिसमबर माह के अन्त तक अपात्रों से वसूली कर ली जाय अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। मनरेगा कार्यों में जनपद गोण्डा व बहराइच पीछे पाए गए। आयुक्त ने सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन व हाल ही में निर्मित कराई गई सड़कों को खुदवाकर गुणवत्ता की जांच कराएं तथा अधोमानक कार्य मिलने पर सम्ॅबन्धित अधिकारी व संस्था के खिलाफ कार्यवाही करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत रिक्त दुकानों को अतिशीघ्र आंवटित कराने के निर्देश दिए हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ