Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच रोडवेज बना शातिर लुटेरो की पनह गाह लूट की घटना को अंजाम देकर प्रशाशन को दे रहे है खुली चुनौती शातिर लुटेरे एक के बाद एक छिनौंती लूट की घटना को दे रहे अंजाम।


बहराइच रोडवेज बना शातिर लुटेरो की पनह गाह लूट की घटना को अंजाम देकर प्रशाशन को दे रहे है खुली चुनौती शातिर लुटेरे एक के बाद एक छिनौंती लूट की घटना को दे रहे अंजाम।

बहराइच कोतवाली नगर अन्तर्गत रोडवेज़ से पीपल तिराहे तक फैला है  शहर का भीड़ भाड़ इलाका माना जाने वाला रोडवेज़ बस स्टॉप कहने को तो यात्रियों की चहल-पहल तो रात भर रहती है इतनी भीड़ वाले इलाके में पनप  गया शातिर लुटेरों का गिरोह पलक झपकते ही हाथो से ले उड़ते है नगदी व् कीमती वस्तु पीड़ित देखता ही रह जाता है ।

और लुटेरी नजरो के सामने से ही चम्पत हो हेट है इन लुटेरों को ज़रा सभी प्रशाशन का खौफ जैसे हो ही ना।

आपको बताते स्राहेल की बीती रात लगभग 10.50 पर कानपुर से बहराइच आये दंपति से लुटरे पर्स 2 मोबाइल व हजारों की नगदी छीनकर फरार लुटेरे काले रंग की आर वन फाइव मोटरसाइकिल से घटना को दिया गया अंजाम रोडवेज से रिक्शे पर घर जा रहे दंपत्ति से घटना को दिया अंजाम
नगर कोतवाली इलाके के वजीरबाग निवासी है पंकज रस्तोगी
पीड़ित से संपर्क करने का मोबाइल नंबर 9794170091
पीड़ित ने यूपी डायल 100 पुलिस को दी सूचना रात में अक्सर रोडवेज पर बाइक लेकर शिकार की तलाश में भटकते है ये शातिरलुटेरे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे