अमरजीत सिंह
फैजाबाद।पटरंगा थाना अन्तर्गत जरैला गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।यूपी0 डॉयल सौ के कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पहुंचे पीआरवी 929 के प्रभारी मुलायम सिंह यादव ने दोनों घायलों को 108 की एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजवाया।जहा से हालात गंभीर देख वहां के डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।पीआरवी प्रभारी मुलायम सिंह यादव ने बताया कि घायलो में मो शहीम पुत्र दाउद व मो फारूक निवासी मदारपुर थाना मवई के निवासी है।जो अपनी मोटर साईकिल यूपी 42 ऐसी 2742 पर सवार होकर दोपहर लगभग डेढ़ बजे जरैला बाजार से मदारपुर जा रहे थे।तभी फैज़ाबाद की और से आरही अज्ञात कार ने साइड से टक्कर मारते हुए फरार हो गई

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ