जनपद न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण
सुलतानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश श्री प्रमोद कुमार पंचम की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जनपद न्यायाधीश ने इस अवसर पर परिवार न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण किया तथा परिवार न्यायालय में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित 13 जोड़ो को शुभकामनायें देते हुये उनको बिदाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज इन जोड़ो ने आपस में सुलह समझौता किया है, आगे भी आपसी समझ से अपने परिवार को चलायें तथा जीवन को खुशहाल रखें। जनपद न्यायाधीश ने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक के कैम्पों का भी निरीक्षण किया तथा बैंको के प्रबन्धकों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने वादकारियों की भी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनपद न्यायाधीश के निरीक्षण के समय परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आनन्द प्रकाश, अपर जिला जज अभय कृष्ण तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सपना शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक के आर.एम. बी.के.सिंह, एल.डी.एम. शैलेन्द्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा मुख्य प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ