डॉ.ओपी भारती
गोंडा (वजीरगंज) :क्षेत्र के भगोहर के मजरा बक्सरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने फांस लगा कर आत्महत्या कर ली है। गांव के अशोक कुमार भारती की विवाहिता पुत्री (22) वर्षीय निधि ने कमरा बन्द कर घर में लगे कुंडे से डुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरा बन्द देख परिवार वालों ने दरवाजा खोलना चाहा तो अन्दर से बन्द मिला। खिड़की से देखने पर वो छत के कुंडे में झूल रही थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे उतारा गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ