Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समाज के समर्थवान लोग आगें आयें तो स्थितियों को बदला जा सकता है:डीआईजी


बस्ती। प्राथमिक विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर सुधारने,  संसाधन बढाने की दिशा में यदि समाज के समर्थवान लोग आगें आयें तो स्थितियों को बदला जा सकता है। यह विचार डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने व्यक्त किया। वे शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय डम्मरजोत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। विद्यालय को गोद लेने की घोषणा करते हुये डीआईजी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जनपद के दूसरे स्मार्ट क्लास युक्त विद्यालय को प्राथमिक संसाधनों से लैश किया जाय।
कहा कि परस्पर सहयोग से समस्याओं का समाधान ढूढा जा सकता है। डीआईजी ने विद्यालय का भ्रमण करते हुये आवश्यक सुझाव दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत  करने के साथ ही आकर्षक रंगोली सजाया। डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने विद्यालय के छात्रों से भी संवाद बनाते हुये उनसे वार्ता करते हुये कहा कि पूरा प्रयास होगा कि विद्यालय का हर स्तर पर सहयोग हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत ओझा ने डीआईजी को विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना गुप्ता ने स्थितियों से अवगत कराया। बताया कि छात्रों को बैठने के लिये बेंच, इन्वर्टर की सुविधा नही है। डीआईजी ने विद्यालय के साफ-सफाई, शिक्षण व्यवस्था, वाटर सप्लाई की सराहना किया। 
इस अवसर पर शिक्षकों ने डीआईजी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीमा कुमारी, गीतांजलि, कंचन पाण्डेय, रामकरन, विवेक प्रताप सिंह, सोमनाथ, अवनीश त्रिपाठी, राम प्रकाश शुक्ल,  ग्राम प्रधान छोटेलाल चौधरी, रामदेव के  साथ ही छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। 
अटैचमेंट क्षेत्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे