गोंडा। पति पत्नी को ग्राम प्रधान व कोटेदार के पद पर आसीन होना मंहगा पड़ा। पति के नाम संचालित कोटे की दूकान को डीएम गोंडा द्वारा निरस्त कर गया है। मामला करनैलगंज विकास खंड अंर्तगत ग्राम दिनारी से जुड़ा है। बीते पंचायत चुनाव में यहां के कोटेदार जहीर खां की पत्नी नसीरा उर्फ खैरुलनिशा प्रधान बनी थीं। तब से वह बतौर ग्राम प्रधान कार्य कर रही है। और उनके पति जहीर खां कोटे की दूकान संचालित कर रहे थे। उसी गांव के निवासी चंद्रकेश दूबे ने इसकी तमाम शिकायत अधिकारियों से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने करने उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत करके पति पत्नी को ग्राम प्रधान व कोटेदार होने की पुष्टि में अनेकों कागजात प्रस्तुत किये। न्यायालय द्वारा डीएम गोंडा को मामले का निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसी को लेकर कोटेदार जहीर खां के कोटे की दूकान का अनुबंध पत्र निरस्त की गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ