Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पशुशाला में लगी आग,गाय को बचाने मे पिता पुत्र गम्भीर रूप से झुलसे


अभिषेक गुप्ता
 जयसिंहपुर,सुल्तानपुर कोतवाली के बोराजगदीशपुर गाँव ओमप्रकाश प्रकाश पांडेय की पशुशाला व भण्डार खाने में रबिवार भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे छप्पर नुमा सरिया धुंधु कर जलने लगी घर के बरामदे में सो रहे ओमप्रकाश प्रकाश पांडेय जब तक नीद से जागकर गुहार लगाना शुरू किए तब तक सरिया में बधी गाय झुलसने लगी थी। गाय को आग से जलता देख ओमप्रकाश पांडेय50वर्ष व उनके पुत्र अंकित कुमार पांडेय 23वर्ष जलती सरिया में घुस गये व गाय को खूंटे से खोलकर किसी तरह बाहर लाये इतना सब करने में पिता पुत्र भी आग से गम्भीर रूप से झुलस गये।
गुहार पर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया मगर आग बुझने तक सरिया व भंडार खाना जल कर राख हो गया।छप्पर मे रखा गेंहू ,सरसों,दाल, व अन्य सामान जल कर राख हो गया ।आग से लगभग दो लाख का सामान जल गया।
वहाँ मौजूद लोगों ने आग से झुलसे ओमप्रकाश 50 वर्ष पुत्र स्व0 श्रीपति पांडेय व अंकित कुमार 23वर्ष पुत्र ओमप्रकाश पांडेय को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा जहां झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है ।
सूचना पर पहुँची 100 और  चौकी इंचार्ज सेमरी दुर्गा प्रशाद शुक्ला अपने हम राहियों के साथ गाँव गये व झुलसे लोगो के परिजनों से मिलकर स्थित का जायजा लिया ।
लेखपाल रमाकर तिवारी को ग्राम प्रधान ब्रह्मादीन ने फोन कर घटना से अवगत कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे