सुलतानपुर।शहर के तिकोनिया पार्क के नज़दीक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से दिन-दहाड़े भून कर हत्या कर दिया
आगे पढ़ें पूरा मामला
चर्चित फैय्याज हत्याकांड के आरोपी नगर पालिका में कार्यरत दीपू तिवारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। कोतवाली नगर के विवेक नगर के निवासी दीपू तिवारी नगर पालिका में कार्यरत था।अभी कुछ महीने पूर्व जेल से छूटकर बाहर आया था। वह तिकोनिया पार्क के समीप एक दुकान में अपनी कार बनवाने पहुंचा था। तभी अज्ञात बाइक सवार वँहा पहुँचे और एक के बाद कई फायर दीपू पर जोंक दिया जिससे दीपू की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना स्थल का पुलिस टीम ने किया निरीक्षण
सूचना पर एसपी अमित वर्मा, सीओ नगर श्यामदेव, नगर कोतवाल सुरेश मिश्रा मौके पर पहुंच गए।दीपू चर्चित फैय्याज मर्डर केेस में मुख्य आरोपी था। दीपू जिस दुकान पर कार बनवा रहा था उसी के बगल फैय्याज की दुकान है। पुलिस अब सीसी टीवी कैमरे को खंगाल रही है। हालाकि पुलिस इस हत्याकांड में कई पहलुओं को जोड़कर छानबीन कर रही है।पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की दीपू हत्याकांड का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। दीपू की फैय्याज हत्याकांड के बाद रंजिश चली आ रही थी। सभी पहलुओ पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ