Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बनघुसरा क्रय केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय पर आयुक्त ने की छापेमारी


गोण्डा। धान क्रय में किसानों को आ रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एस0वी0एस0 रंगाराव ने सोमवार को साधन सहकाारी समिति बनघुसरा पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरानपहंुचते ही आयुक्त ने क्रय रजिस्टर का निरीक्षण किया तो आश्चर्यचकित हो उठे। ज्ञात हुआ कि बनघुसरा क्रय केन्द्र पर धान क्रय हेतु 400 मीटरिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परन्तु केन्द्र परलक्ष्य के सापेक्ष मात्र दो सौ कुन्तल धान की ही खरीद की जा सकी है। इससे नाराज आयुक्त ने सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के के साथ ही पीसीएफ के ऐसे सभी क्रय केन्द्र जिन पर पांच प्रतिशत से कम खरीद हुई उन सभी केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी करने के आदेश आरएम पीसीएफ को दिए हैं।

धान खरीद की धीमी प्रगति पर आयुक्त ने मण्डल की सभी धान क्रय हेतु नामित संस्थाओं का सख्त निर्देश दिए है कि यदि 26 दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पचास प्रतिशत खरीद नही की गई तो बर्खास्तगी की कार्यवाही हेतु शासन को संदर्भित कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और शासन की मंशा है कि किसानों की उपज का एक-एक दाना क्रय केन्द्रों पर बिके और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। बताते चलें कि देवीपाटन मण्डल में इस वर्ष धान खरीद हेतु दो लाख छत्तीस हजार मीटरिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरान्त आयुक्त ने बगल में संचालित हो प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा का भी औचक निरीक्षण किया। वहां पर उन्होन पहंुचकर बच्चों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनसे गणित, अंग्रेजी के सवाल पूछे। इसके बाद उन्होने विद्यालय परिसर में बन रहे मिड डे मील को स्वयं खाकर गुणवत्ता की परख की। उन्होने विद्यालय परिसर में निर्मित शौचालय, कक्षों तथा साफ-सफाई का घूमकर गहनता से निरीक्षण किया। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे