गोण्डा। गोण्डा - फैजाबाद मार्ग के दर्जीकुआँ के पास सुबह चार बजे मूंगफली लदी पिकप और ट्रक की आमने सामने जबर दस्त भिंडत हो गई जिस में सवार पिकप चालक 28 वर्षीय सीता पुर जनपद के पतरासी गांव के निवासी नसरूदीन पुत्र फैज,सेवता निवासी 25 वर्षीय काजू पुत्र नसीर घायल हो गये।बताते है कि मूंगफली सीतापुर से लेकर फैजाबाद जा रहे थे। फैजाबाद से आ रही ट्रक से आमने सामने भिंड़त हो गई। घायल लोगों को सुबह स्थानीय लोगो ने पिकप से निकाल कर अस्पताल ले गये। चालक नसरूदीन की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक फरार हो गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ