Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बरातियों से भरी बस पलटी एक की मौत दो दर्जन घायल पांच की हालत गम्भीर


गोंडा। रविवार की रात्रि करीब ढाई बजे बारात से लौट रही बारातियों से भरी बस अनियन्त्रित होकर गडढे में पलट गई। जिसमें बस के नीचे दबकर एक बाराती की मौत हो गई वहीं 23 लोग घायल हुए जिसमें से पांच लोगों की हालत गम्भीर है। जिन्हें जिला अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
              रविवार को बहराइच जिले के थाना बौंडी अन्र्तगत ग्राम जैतापुर बाजार निवासी अरविन्द कुमार उर्फ विनीत पुत्र दिलीप कुमार यज्ञसैनी की शादी थी। जिसकी बारात परसपुर बाजार में देवीप्रसाद यज्ञसैनी के यहंा आई थी। देर रात्रि में द्वार पूजा के बाद अधिकांश बाराती बस से जैतापुर वापस जाने के लिए निकले थे। बस पर करीब 55 लोग सवार थे। बस करनैलगंज से होकर निकल रही थी कि गोंडा-लखनऊ मार्ग पर हुजूरपुर मोड़ के पास बस चालक अपना नियन्त्रण खो बैठा। हुजूरपुर मार्ग पर मोडने के बजाय वह बस को करीब 25 मीटर आगे से मोडने लगा। बस तेज स्पीड़ में होने के नाते रोड़ के किनारे बड़े गडढे में पलट गई। बस के सभी पहिये निकल कर अलग हो गये। तथा बस गडढे में जा गिरी। रोड़ पर ही गस्त कर रही पुलिस की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। हादशे में बस के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरु किया। बस के अंदर से करीब 23 घायलों को निकाला गया। घायलों को बगल में ही सीएचसी पर ले जाया गया। वहीं बस के नीचे एक बाराती के दबे होने की सूचना मिली। पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर बस को सीधा कराया। उसके बाद बस के नीचे से एक व्यक्ति को निकाला गया। जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक देशराज सिंह निवासी जैतापुर बाजार इलाहाबाद ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। जो बारात आये थे। आगे की सीट पर बैठे थे। बस उसी साइड में पलट गई जिससे वे बस के नीचे दब गये। बस हादशे में गम्भीर रुप से घायल राम प्रकाश गुप्ता, छोटकऊ, हिमांशु गुप्ता, अंकुर मिश्रा, सन्नी गुप्ता को करनैलगंज सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिसमें से तीन घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। वहीं सन्तोष कुमार, रमेश कुमार, शेषमणि मिश्रा, कमलेश, हिमांशू पवन कुमार, सुभाष चन्द्र, कौशल कुमार, केश कुमार सहित 23 लोग घायल हुए जिनका सीएचसी पर इलाज हुआ।
 सराहनीय रहा पुलिस का कार्य 
बस हादशे में पुलिस का रोल बेहद सराहनीय रहा। बस पलटने के मात्र दो मिनट में ही कोतवाली की गाड़ी से एसआई भानू प्रताप सिंह, आलम खान मय सिपाही व चैकी प्रभारी बृजानन्द सिंह चैकी के सभी सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर वहुंचे। वहीं डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। बस में मचे कोहराम के बीच बस का शीशा तोड़-तोड कर एक-एक बाराती को निकालने का काम शुरु किया। वहीं डायल 100 के सिपाही घायलों को अस्पताल पहुंचाते रहे। मौके पर मौजूद बारातियों ने बताया कि यदि पुलिस मौके पर न होती तो मरने वालों की संख्या आधा दर्जन से अधिक होती। बस के नीचे बाराती के दबे होने की शंका पर तत्काल जेसीबी मंगा कर बस को सीधा कराया गया। जिसके नीचे दबे एक बाराती को निकालकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कृष्णचन्द्र सिंह, केातवाल अंगद राय ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे