Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


ख़ुर्शीद खान
सुल्तानपुर।पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापनल्तानपुर।कानपूर के बिल्हौर निवासी पत्रकार नवीन गुप्ता की बदमाशों द्वारा की गयी जघन्य हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व् पत्रकार उत्पीड़न की मांग को लेकर पत्रकार ऐशोसिएशन ने मुख्यमन्त्री को प्रेषित किया ज्ञापन।
पत्रकार उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।प्रदेश के मुख्यमन्त्री को कानपूर के पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देना ही होगा।भविष्य में ऐसी अनहोनी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस बात की गारन्टी देनी होगी।उक्त बातें पत्रकार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अवधेश शुक्ल ने नगर के प्रेस क्लब में पत्रकारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा की कानपूर के बिल्हौर में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नवीन गुप्ता की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तम्भ पर हमला है।हमें एकजुट होकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।आये दिन पत्रकारों पर होने वाले हमले हमारे लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है।हमें इसका डटकर मुकाबला करना ही होगा।बैठक को महासचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव,बलदिराय इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,सन्गठन सचिव शिव कुमार दुबे ने भी सम्बोधित किया।बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने सदर तहसील परिसर में मौजूद जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।उक्त मौके पर बिजय तिवारी,अर्जुन प्रसाद,मंगल प्रसाद,फरीद अहमद अर्शी,राहुल तिवारी,आशीष मिश्रा,अटल राठौर,प्रदीप पाण्डेय,रिजवान अंसारी व् मुस्तकीम मुन्ना सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे