हत्या में प्रयुक्त सब्बल,कुल्हाड़ी,लोहे के रॉड व लाठी बरामद।
बल्दीराय,सुल्तानपुर ।तीन दिसंबर की रात पूरे गुरुदत्त मजरे पारा गनापुर में शिक्षक सहित दोहरे हत्या कांड में बल्दीराय पुलिस ने आठ की गिरफ्तारी कर जेल की राह दिखाई एक अभी पुलिस के पकड़ से दूर है ।थानाध्यक्ष यस पी सिंह ने बताया जल्द ही शेष हत्यारेको गिरफ्तार कर लिया जाएगा । हत्याकांड में विद्याप्रसाद तिवारी की पत्नी विभा तिवारी ने नौ लोगो को नामजद करते हुए बल्दीराय थाने पर तहरीर दी है ।घटना की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बल्दीराय शिव प्रकाश सिंह ने टीम के साथ आठ आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पुत्र हरि शंकर ,राम राज पुत्र राम प्रसाद,दुर्गेश ,अवधेश,अरुण उर्फ अनिल पुत्रगण रामराज ,सावित्री देवी पत्नी रामराज,श्वेता पत्नी अवधेश , कमलेश पत्नी अनिल निवासीगण पूरे गुरुदत्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी राम नेवाज निवासी पूरे गुरुदत्त अभी पकड़ में नही आ सका।थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे रॉड व कुल्हाड़ी को बरामद कर शील कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ